आम जनता को राहत, पैट्रोल की कीमतों में आज फिर कटौती

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 09:47 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः तेल कंपनियों ने पैट्रोल की कीमतों में आज फिर कटौती की है जिससे आम जनता को राहत मिली है। दिल्‍ली में आज पैट्रोल की कीमतें 14 पैसे घटी है जबकि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में आज पैट्रोल 76.02 प्रति लीटर बिक रहा है।

PunjabKesari

पैट्रोल का दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक पैट्रोल कोलकाता में 13 पैसे, मुंबई में 18 पैसे और चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है। शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में पैट्रोल का दाम 76.02 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता की बात करें तो वहां अब दाम 78.70 रुपए, मुंबई में 83.74 रुपए और चेन्नई में 78.89 रुपए हो गया है।

PunjabKesari

डीजल के दाम
डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में इसका दाम 67.68 रुपए है। अन्य शहरों की बात करें तो कोलकाता में डीजल का भाव 70.23 रुपए, मुंबई में 71.99 रुपए और चेन्नई में 71.44 रुपए प्रति लीटर है।

पंजाब में पैट्रोल की कीमतें
वहीं पंजाब की बात करें तो यहां जालंधर में आज पैट्रोल 81.22 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बाकी शहरों की बात करे तो अमृतसर में पैट्रोल 81.76 रुपए, लुधियाना में 81.51 रुपए और पटियाला में 81.47 रुपए के दाम पर बिक रहा है।

PunjabKesari

24 दिन में पैट्रोल 2.43 रुपए सस्ता
पिछले 24 दिनों की बात करें तो महानगरों में पैट्रोल 2.43 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता हो चुका है। वहीं, डीजल 1.67 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है। बता दें कि गुरूवार को क्रूड की कीमतें करीब 74 डॉलर प्रति बैरल के रेंज पर बंद हुईं। सप्लाई बढ़ने के संकेतों से पिछले एक महीने के दौरान क्रूड में करीब 6 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आ चुकी है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News