डेंगू का लारवा सेहत विभाग ने किया नष्ट

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 11:04 PM (IST)

तलवंडी साबो(मुनीश): डा. अश्वनी कुमार एस.एम.ओ. तलवंडी साबो के नेतृत्व में मिशन तंदरुस्त पंजाब अधीन नगर तलवंडी साबो में डेंगू/मलेरिया फीवर स्र्वे दौरान लोगों को इन बीमारियों से बचने संबंधी जागरूक किया। 

मिशन दौरान कोठी वाला रास्ता व डिक्खा पत्ती मोहल्ला में 4 घरों में डेंगू मच्छर का लारवा मिला। लारवे को मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया। स्र्वे दौरान टीम ने लोगों को पंजाब सरकार की हिदायतों अनुसार हर शुक्रवार को अपने घर के कूलर, फ्रिज की ट्रे, पानी की टंकियों को साफ करने के लिए बताया। 

टीम ने इन बीमारियों से बचाव व इलाज संबंधी जानकारी वाले पोस्टर बांटे और सेहत शिक्षा भी दी। इस दौरान टीम द्वारा फल व सब्जियों की दुकानों की चैकिंग की गई और खराब फल नष्ट करवाए। इस टीम में सेहत इंस्पैक्टर सुखदेव सिंह, मदन लाल, गुरप्रीत सिंह, गुरजीत सिंह, जगसीर सिंह आदि शामिल थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News