एस.आई.यू. सैल को मिली बड़ी कामयाबी, 1.110 किलोग्राम चरस सहित धरा युवक (Video)

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 09:23 PM (IST)

चम्बा: पठानकोट-चम्बा-भरमौर एन.एच. पर करियां के पास पुलिस के एस.आई.यू. सैल की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक को 1 किलो 110ग्राम चरस सहित दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चम्बा में चरस तस्करी का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार वीरवार को एस.आई.यू. सैल के प्रभारी वीरेंद्र सिंह की अगुवाई में टीम ने नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान एन.एच. के ऊपरी हिस्से में निर्माणाधीन सड़क से हाथ में कैरी बैग लेकर एक युवक पैदल चला आ रहा था। जैसे ही उक्त युवक की पुलिस टीम पर नजर पड़ी तो उसने घबरा कर मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन मौके पर मुस्तैद एस.आई.यू. टीम ने तुरंत उसे दबोच लिया।


अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा आरोपी
टीम ने जब उक्त युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सुरेश निवासी गांव बाथरी डाकघर जांघी के रूप में बताई। पुलिस ने युवक की शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके पास मौजूद बैग से 1 किलो 110 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने युवक के खिलाफ  चरस तस्करी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने कहा कि गिरफ्तार कि गए व्यक्ति को शुक्रवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News