गग्गल एयरपोर्ट में DVOR System का हुआ हवाई निरीक्षण

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 07:46 PM (IST)

गग्गल: गग्गल एयरपोर्ट पर खराब मौसम में भी विमानों की लैंडिंग तथा उड़ान भरने की संभावनाएं अब लगभग जल्द पूरी हो जाएंगी। इसके लिए वीरवार को आसमान से गग्गल एयरपोर्ट की विजिबिलटी जांचने के लिए तथा डी.वी.ओ.आर. सिस्टम के परिणाम जांचने के लिए 4 विशेषज्ञों की टीम ने सिस्टम जांचने वाले संयंत्रों से लैस विमान द्वारा जांच निरीक्षण किया। लगभग 4 घंटे के इस निरीक्षण में विशेषज्ञों ने 2 बार विमान की लैंडिंग करवाई तथा उड़ानें भी भरीं। गग्गल एयरपोर्ट के निदेशक सोनम नुरभु ने बताया कि विशेषज्ञों की टीम दोपहर 12.30 बजे गग्गल पहुंची थी और 4.30 बजे यहां से रवाना हुई।


टीम दिल्ली में डी.जी.सी.ए. को सौंपेगी रिपोर्ट
उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों की टीम दिल्ली जाकर अपनी रिपोर्ट डी.जी.सी.ए. को सौंपेगी तथा डी.जी.सी.ए. से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद तुरंत गग्गल एयरपोर्ट से डी.वी.ओ.आर. सिस्टम ऑन कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गग्गल एयरपोर्ट डी.वी.ओ.आर. सिस्टम फिट करने का कार्य पिछले 2 वर्ष से चल रहा था। इस सिस्टम के फिट हो जाने से खराब मौसम में भी विमान सेवाएं रद्द होने की संभावनाएं शून्य हो जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News