पानी की चोरी पर विभाग ने कसा शिकंजा, फतेहपुर में 2 टुल्लू पंप जब्त

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 06:29 PM (IST)

नादौन: उपमंडल की भूंपल पंचायत के फतेहपुर गांव के लोगों ने आई.पी.एच. विभाग से पानी न आने की शिकायत की थी। लोगों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विभाग के अतिरिक्त सहायक अभियंता कुलदीप भवौरिया ने कर्मचारियों के साथ मिलकर सुबह 6 बजे गांव में पेयजल सप्लाई की औचक चैकिंग की। चैकिंग के दौरान उन्होंने पाया कि गांव के कुछ लोग पेयजल का दुरुपयोग कर रहे हैं। किसी ने नल के साथ सीधे टुल्लू पंप जोड़े हैं तो किसी ने लापरवाही से नल खुले छोड़े हुए हैं।


10 लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा
विभाग के कर्मचारियों ने पेयजल का दुरुपयोग का मामला बनाते हुए 2 लोगों के टुल्लू पंप जब्त किए तथा लापरवाही से नल खुला छोडऩे वाले 10 लोगों को चेतावनी देते हुए छोड़ा। सहायक अभियंता कुलदीप भवौरिया ने बताया कि पेयजल का दुरुपयोग कदापि सहन नहीं किया जाएगा तथा विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News