AIIMS Result : सिटी टॉपर वासु बनना चाहता है IAS Officer

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 06:15 PM (IST)

जालंधर ( विनीत जोशी ) :  हॉल में ही ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने एमबीबीएस कोर्सेज में दाखिले के लिए लिए गए एट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट घोषित किया है।  संस्थान की ओर से जारी नतीजों में शहर के वासु शर्मा ने अॉल इंडिया में 435 वां रैंक हासिल करके सिटी में तीसरा  स्थान पाया है। वासु ने 12वीं में भी 96 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। 

PunjabKesari
वासु का कहना है कि मैंने सोचा नहीं था कि इतना अच्छा रैंक आएगा और मैं सिटी में तीसरा स्थान हासिल कंरुगा, लेकिन इतना पता था कि पास जरुर हो जाऊंगा ।मेरी फैमली में ज्यादातर लोग मैडीकल प्रोफैशन से ही जुड़े हुए है तो मुझे लगा कि ये भी एक अच्छा प्रोफैशन है। पैरेंट्स और टीचर्स ने हमेशा से ही मुझे आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया। कभी किसी चीज़ के लिए प्रैशर नहीं डाला। वासु की मेडीकल फील्ड के साथ- साथ डिबेट, जरनल नॉलेज में भी काफी रुचि है। एमबीबीएस की डिग्री के साथ - साथ वह सिविल सर्विसेज की तैयारी भी करना चाहता है। वासु के पिता सोमनाथ शर्मा दोआबा कॉलेज में हिंदी के प्रोफेसर है और मां प्रदीप भी खालसा कॉलेज में मैथ की लेक्चरार है। बहन डॉ़ ईशा शर्मा डी.एम.सी . लुधियान में इंटर्नशिप कर रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News