PM पद पर रहते हुए मां बनने वाली विश्व की दूसरी महिला बनी जेसिंडा, शेयर की फोटो

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 02:08 PM (IST)

वेलिंगटनः न्यू जीलैंड की पीएम जेसिंडा आर्डन ने ऑकलैंड सिटी हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया। पीएम जेसिंडा ने अपनी बच्ची और पति के क्लार्क गेफर्ड के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। बता दें कि अरडर्न न्यू जीलैंड की पहली नेता हैं, जिन्होंने सत्ता में रहते हुए बच्चे को जन्म दिया है। हालांकि, यह दुनियाभर में सिर्फ दूसरा ही मामला है। इससे पहले पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ने अपने दूसरे बेटे को सन 1990 में जन्म दिया था। उस दौरान वह सत्ता में थीं। 

 

A post shared by Jacinda Ardern (@jacindaardern) on


37 साल की जेसिंडा अर्डर्न ने इंस्टाग्राम पर बताया, "गुरुवार शाम 4.45 पर मैंने बच्ची को जन्म दिया है। इसका वजन 3.31 किलोग्राम है। शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।" उन्होंने जनवरी में सोशल मीडिया पर बताया था कि वो मां बनने वाली हैं। उस वक्त बख्तावर भुट्टो ने ट्वीट कर अर्डर्न को बधाई भी दी थी। अर्डर्न ने अक्टूबर 2017 में न्यूजीलैंड की 40वीं प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी चुनाव प्रचार के दौरान हुआ था बिलावल भुट्टो का जन्म: बेनजीर भुट्टो 1988 में 35 साल की उम्र में पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बनी थीं। उन्होंने जनवरी1990 में बख्तावर भुट्टो को जन्म दिया था। इससे पहले उन्होंने 1988 में चुनाव प्रचार के दौरान बेटे बिलावल भुट्टो को जन्म दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News