इंडिगो की सफाईः ED से नहीं मिला कोई समन, शेयर में 6 फीसदी की तेजी

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 04:29 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज के कारोबार में इंडिगो के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। कल की तेज गिरावट के बाद आज इंडिगो का शेयर 6 फीसदी की तेजी के साथ 1204 रुपए के भाव पर पहुंच गया। आज कंपनी ने साफ किया कि उसने विदेशी निवेश के किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है और न ही ईडी ने उसे कोई समन भेजा है।

कल शेयरों में आई थी तेज गिरावट
बता दें कि कल ऐसी खबरें आई थी कि फेमा के उल्लंघन के मामले में इंडिगो के सीनियर एग्जीक्यूटिव को ईडी ने समन जारी किया है जिससे कंपनी के शेयर में 9 फीसदी गिरावट रही थी। पैसेंजर और फ्लीट साइज के लिहाज से इंडिगो देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी है। मई 2018 तक डोमेस्टिक मार्केट में कंपनी का मार्केट शेयर करीब 41 फीसदी है। इंडिगो ने 2017 में कुल 4.6 करोड़ यात्रियों को अपनी सेवा दी थी। डोमेस्टिक और इंटरनेशन उड़ान के लिए कंपनी 51 जगहों से ऑपरेट कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News