केरल की कैथोलिक नन देती है योग की शिक्षा

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 04:02 PM (IST)

तिरुवनंतपुरमः केरल की एक कैथोलिक नन हर दिन पवित्र बाइबल पढ़ती हैं और योग की शिक्षा भी देती हैं। 67 वर्षीय नन इंफेंट ट्रेसा जिस श्रद्धा और भक्ति के साथ बाइबल पढ़ती हैं उसी भाव के साथ वह ‘ सूर्य नमस्कार ’, ‘ प्राणायाम ’ और ‘ आसन ’ भी करती हैं। धर्म विशेष से ऊपर उठते हुए रोजाना वह सैकड़ों लोगों को योग की शिक्षा देती हैं।  चर्च समूहों और इस तरह के वर्गों द्वारा योग के खिलाफ आपत्ति जताए जाने से बेपरवाह यह नन व्यायाम के प्राचीन रूप का अभ्यास करने और इसे लोकप्रिय बनाने का काम कर रही हैं।   ऐसा इसलिए है क्योंकि इंफेंट ट्रेसा का मानना है कि ‘ योग धर्मनिरपेक्ष है ’ और ‘ इस पर किसी खास धर्म का अधिकार नहीं है। ’  इसी आत्मविश्वास के बूते वह पिछले 30 सालों से योग का अभ्यास कर रही हैं
और धर्म , आयु एवं ङ्क्षलग से इतर वह अब तक पांच हजार लोगों को प्रशिक्षित कर चुकी हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News