सरकारी कार्यालयों में स्थापित होंगे सोलर सिस्टम, तैयार किया जाएगा बिजली का लोड

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 03:33 PM (IST)

बिलासपुर: केंद्र प्रायोजित इंटीग्रेटिड डिवैल्पमैंट स्कीम के तहत जिला के सरकारी कार्यालयों में सोलर सिस्टम स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए जिला को 48 लाख रुपए का बजट केंद्र से स्वीकृत हुआ है। जिला में 60 किलोवाट बिजली का लोड तैयार किया जाएगा। प्रत्येक डिपार्टमैंट में लगाए जाने वाले सिस्टम से 2 किलोवाट बिजली तैयार होगी। बिलासपुर जिला के लिए 48 लाख रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है जिसके तहत कुल 60 किलोवाट बिजली का लोड तैयार होगा। विद्युत विभाग ने इस काम को करवाने का ठेका एक निजी कंपनी को दिया है। यह कंपनी सरकारी विभागों में 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम स्थापित करेगी। ये सोलर सिस्टम बिलासपुर शहर, घुमारवीं, शाहतलाई और नयनादेवी में चुङ्क्षनदा सरकारी कार्यालयों में ट्रायल बेस पर स्थापित किए जाएंगे। 


सोलर सिस्टम स्थापित हो जाने के बाद विद्युत के रूप में संबंधित विभागों के होने वाले खर्च पर रोक लगेगी तथा इससे पर्यावरण भी संरक्षित होगा। विद्युत विभाग बिलासपुर के अधीक्षण अभियंता लाल चंद ठाकुर ने बताया कि नयनादेवी के बस्सी के बैराडोल में 5 मैगावाट के सोलर पावर प्रोजैक्ट को स्थापित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस सोलर पावर प्रोजैक्ट का निर्माण कार्य करवाने के लिए पावर कार्पोरेशन के साथ एम.ओ.यू. हुआ है। एम.ओ.यू. के तहत कार्पाेरेशन ही प्रोजैक्ट को मैंटेन भी करेगी। इस प्रोजैक्ट के बनने के बाद इससे पैदा होने वाली 5 मैगावाट बिजली कोट सब-स्टेशन को दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News