पंचकूला में रोजगार भवन और कालका में बनेगा पॉलीटैक्नीक

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 03:19 PM (IST)

पंचकूला(मुकेश) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला वासियों को 29 करोड़ 51 लाख 78 हजार रुपए की दो बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने सैक्टर-14 में करीब 9 करोड़ 51 लाख 78 हजार रुपए की लागत से बनने वाले हरियाणा रोजगार भवन की आधारशिला रखी तथा कालका के गांव नानकपुर में करीब 20 करोड़ की लागत से नवनिर्मित राजकीय पॉलीटैक्नीक का उद्घाटन भी किया। 

रोजगार भवन में एक बेसमैंट तथा चार तल होंगे, जिसके भूतल पर पब्लिक डीलिंग काऊंटर, स्टाफ रूम, 3 अन्य कमरे, रिकार्ड रूम, प्रतीक्षा हॉल तथा पी.ए. कार्यालय, द्वितीय तल पर निदेशक का कार्यालय, कॉन्फ्रैंस हॉल, 5 कमरे तथा तथा तृतीय तल पर स्टाफ रिकार्ड रूम के लिए 2 हॉल कमरे तथा 6 अन्य कमरों की व्यवस्था सहित महिलाओं व पुरुषों के लिए शौचलय के अलावा दो लिफ्टों की व्यवस्था भी होगी। 

गांव नानकपुर में 80 हजार वर्गफुट क्षेत्र में नवनिर्मित राजकीय पॉलीटैक्नीक में ब्लॉक ए जिसमें प्रशासनिक खंड, ब्लाक -बी तथा लाइब्रेरी ब्लाक व ब्लॉक-सी का उद्घाटन भी किया। श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी, अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया, पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, कालका की विधायक लतिका शर्मा, हरियाणा रोजगार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.सी. गुप्ता, निदेशक रमेश चन्द्र बिढाण, डी.सी. मुकुल कुमार, जिला पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र कुमार मीना, निगम के आयुक्त राजेश जोगपाल, एस.डी.एम.  पंकज सेतिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उत्तम ढालिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News