परीक्षार्थियों को चीटींग से रोकने के लिए अपनाया एेसा तरीका, पूरे देश में मच गई हलचल

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 02:59 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः अल्जीरिया में बुधवार को हाई स्कूल डिप्लोमा एग्जाम्स शुरू हुए हैं और पहले ही दिन नकल को रोकने के लिए इंटरनेट ब्लैकआउट कर दिया गया है कुल दो घंटे के लिए पूरे देश में मोबाइल और फिक्स्ड इंटरनेट ठप रहा। अल्जीरी टेलिकॉम ने बताया कि सरकार के आदेशों के मुताबिक, इंटरनेट सेवा रोक दी गई थी ताकि हाई स्कूल डिप्लोमा टेस्ट बिना बाधा के पूरा हो सके।
PunjabKesari
अब जब तक यह परीक्षाएं चलेंगी तब तक 7 लाख स्टूडेंट्स को नकल से रोकने के लिए इंटरनेट ब्लैकआउट जारी रहेगा। सोमवार तक यह परीक्षाएं चलनी हैं। टैलीकॉम असोसिएशन AOTA के अध्यक्ष अली कहलाने के मुताबिक, ऑपरेटर्स के लिए सरकार की मांगों को पूरा करना जरूरी है। साल 2016 में हुए एग्जाम्स के दौरान बड़े पैमाने पर नकल हुई थी। इस दौरान परीक्षा में पूछे गए सवाल परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए गए थे।

बीते साल प्रशासन ने ऑपरेटर्स से सोशल मीडिया एक्सेस को प्रतिबंधित करने का आदेश दिया लेकिन इससे समस्या का समाधान नहीं हुआ। इंटरनेट एक्सेस वाले इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल और टैबलेट्स को इस साल अल्जीरिया के 2000 एग्जाम सेंटर्स पर बैन कर दिया गया है।  शिक्षा मंत्री नौरिया बेनघार्बिट ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर्स लगाए गए हैं। प्रश्नपत्र लीक होने से बचाने के लिए उन जगहं पर भी जैमर्स और सर्विलांस कैमरा लगाए गए जहां प्रश्नपत्र छपे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News