अवैध खनन के विरुद्ध महिलाओं ने बजाया आंदोलन का बिगुल

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 02:26 PM (IST)

गग्गल : निकटवर्ती गांव केटलू की खड्ड में हो रहे अवैध खनन के विरुद्ध आंदोलन का बिगुल बजाते हुए गांवों केटलू, डोला, अंबाड़ी और भडियाड़ा की महिलाओं ने उस रास्ते को बंद कर दिया जिस रास्ते से खनन होता है। आंदोलनकारी महिलाओं इंदु डढवाल, आशा देवी, निर्मला, बबली देवी, कमला देवी, चंचला देवी, सोमा देवी आदि ने बताया कि अवैध खनन के चलते लगभग 35 घरों के गिरने का खतरा मंडरा रहा है।


उधर खनन के विरुद्ध बनाई गई ग्रामीणों की संघर्ष समिति के प्रधान उद्धम ङ्क्षसह डडवाल ने बताया कि यह खनन वर्ष 1992 से चल रहा है। उन्होंने बताया कि इसके विरुद्ध कई बार अदालत द्वारा स्टे भी लगाई गई, लेकिन खनन नहीं रुका। समिति प्रधान ने बताया कि कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक संजीव पटियाल ने कहा है कि पुलिस प्रशासन शीघ्र इस पर कार्रवाई करेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News