अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस पर बोले राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला- उन्नत जीवन के लिए योग जरूरी

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 02:00 PM (IST)

गोरखपुरः अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के मौके पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के क्रीडा संकुल मैदान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार में सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह और राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने आम जनता के साथ योग किया। इस कार्यक्रम में शहर के नागरिक, अधिकारी,और महापौर सीताराम जयसवाल, मुख्य राजस्व अधिकारी, मजिस्ट्रेट आदि ने भी योग किया। 

शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि इस योगा दिवस पर पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से योगा को लोग सफल बना रहे हैं। 127 देशों में योगा डे मनाया जा रहा है। योगा सिर्फ धर्म के आधार पर ही नहीं है, बल्कि मुस्लिम देशों में भी योग दिवस मनाया जा रहा है। अगर जीवन को उन्नत बनाना है तो योग उसके लिए महत्वपूर्ण है।

वहीं धर्मपाल सिंह का कहना है कि दूनिया से 127 देश योगा को मना रहे हैं। योग से लाइफ सटाइल में परिवर्तन आता है। वहीं योग दिवस के मौके पर उन्होंने प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static