अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः गया के आईटीआई मैदान में योग शिविर का हुआ आयोजन

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 01:46 PM (IST)

गयाः 21 जून को पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है। योग दिवस के अवसर पर गया के आईटीआई मैदान में पतंजलि योग प्रकल्प द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। 
PunjabKesari
योग शिविर का उद्घाटन जदयू के महानगर जिलाध्यक्ष राजू वर्णवाल, पतंजलि योग प्रकल्प के गौरीशंकर ने दीप प्रज्वल्लित कर किया। गया में आयोजित योग शिविर में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ दर्जनों महिला-पुरुष शामिल हुए।
PunjabKesari
चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे देशभर में योग के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। यह दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और योग मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था। 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 193 सदस्यों द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News