सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, 1,800 पद भरने की मिली मंजूरी

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 12:55 PM (IST)

हमीरपुर: टैट पास टी.जी.टी. बेरोजगारों की बैठक डिडवीं कस्बे में आयोजित की गई, जिसमें 40 से 45 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बेरोजगारों ने प्रदेश सरकार के प्रति उदासीनता दिखाते हुए मांग उठाई कि शिक्षकों के भरे जाने वाले1,800 पदों को बैचवाइज भरा जाए। बेरोजगारों में अनिल ठाकुर, मदन धीमान, राजेश धीमान, लता देवी, मीनाक्षी, अक्षय कुमार, मीना देवी, ललिता कुमारी, पवन कुमार, राकेश कुमार, रीता देवी, नीलम कुमारी व मोहिंद्र सिंह आदि ने कहा कि कई टैट पास बेरोजगार 45 वर्ष की उम्र पूर्ण करने वाले हैं लेकिन सरकार की तरफ से कभी टैट तो कभी कमीशन थोपा जा रहा है। अब उनके जीने की आशा भी खत्म होती जा रही है। उन्होंने चिंता जताई कि कुछ बेरोजगार शिक्षकों को टैट पास किए हुए भी 7 साल बीतने वाले हैं लेकिन सरकार की ओर से टी.जी.टी. बेरोजगारों के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है। अब माननीय हाईकोर्ट के संज्ञान लेने के बाद सरकार ने शिक्षकों के पदों को भरने की मंजूरी दी है, जिससे बेरोजगार टी.जी.टी. में आस जगी है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News