तूफान ने जाहू सौर पावर प्लांट में मचाही तबाही, 800 पैनल क्षतिग्रस्त

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 12:38 PM (IST)

भोरंज : हिमाचल प्रदेश का पहला सौर पावर प्लांट जोकि 4 मेगावाट का है, जिसमें तूफान की वजह से 800 पैनल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 800 पैनल तूफान की वजह से खराब होने पर आर.पी. सुनम कंपनी को लगभग 45 लाख रुपए का नुक्सान हो गया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक सुमन कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम को 6 बजे के आसपास आए तूफान से 800 पैनल जमीन से उखड़ गए। उन्होंने बताया कि एक पैनल की कीमत लगभग 6 हजार है।

जिस समय तूफान चला तो सौर पावर प्लांट में हवा की गति को मापने वाले यंत्र से देखा गया तो तूफान की गति 210 कि.मी. प्रति घंटा थी। 800 पैनल तूफान की वजह से खराब होने से जाहू 132 के.वी. सबस्टेशन को भी बिजली आपूर्ति में भी कमी आई है। जाहू सौर पावर प्लांट लगभग 400 कनाल भूमि में लगाया गया है। सुमन कुमार ने बताया कि सौर पावर प्लांट लगाने की प्रदेश सरकार परमिशन देगी तो हिमाचल के अन्य जिलों में भी प्लांट लगाए जाएंगे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News