इलाहाबाद में दिखा अनोखा संगम, विदेशियों और सेरिब्रल पाल्सी से पीड़ित बच्चों ने किया योग

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 12:01 PM (IST)

इलाहाबादः पूरे विश्व में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। देश भर से योग की अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं। ऐसे में संगम नगरी इलाहाबाद में भी योग का अनोखा संगम देखने को मिला है। 
PunjabKesari
दरअसल, यहां साधु संतों और आम नागरिकों के साथ विदेशी पर्यटकों और सेरिब्रल पाल्सी से पीड़ित बच्चों ने योग किया और उसके महत्व के बारे में जाना। घातक बीमारी से पीड़ित बच्चे भले ही अपने पैरों पर खड़े ना हो पा रहे हो, लेकिन फिर भी उन्हें योगा करने में कोई कठिनाई नहीं हुई। सैलानियों की टोली ने करीब डेढ़ घंटे तक अपनी योग साधना का प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने बेहतर जिंदगी बिताने के लिए योग के नायब नुस्खों को अपनाने की नसीहत भी दी। 
PunjabKesari
आश्रम की योग माता का कहना है कि योग करने से जीवन में परिवर्तन आता है। इससे हमे अलग ऊर्जा मिलती है और हम बीमारियों से दूर रहते हैं। इसीलिए सभी समुदाय के लोगों के लिए योग करना जरुरी है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static