ग्रैजुएट के लिए हिमाचल में निकली है सरकारी नौकरियां, जल्द करें अप्लाई

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 10:40 AM (IST)

नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रोफेसर, ऑफिसर, ड्रग इंस्पेक्टर एवं अन्य विभिन्न 175 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है । उम्मीदवार अपनी इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते है। 
शैक्षिक योग्यता 
स्नातक डिग्री / लॉ डिग्री / बी.टेक. (अर्बन / सिटी / टाउन / रीजनल प्लानिंग) / डिग्री (आयुर्वेद / आर्किटेक्चर / प्लानिंग) / एमबीबीएस डिग्री / पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री / डिप्लोमा + हिमाचल प्रदेश के कस्टम, शिष्टाचार और बोलियों का ज्ञान 
पद विवरण
असिस्टेंट प्रोफेसर 
रेडिएशन सेफ्टी ऑफिसर - रेडियोथैरेपी 
ड्रग इंस्पेक्टर 
आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर 
एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर
डायरेक्टर 
लॉ ऑफिसर  
सीनियर प्लानिंग ड्रॉट्समैन  
सब एडिटर 
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
9 जुलाई 2018
आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु 18-45 साल के बीच होनी चाहिए
चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा  और पर्सनालिटी टेस्ट के अनुसार किया जाएगा। 
सैलरी
असिस्टेंट प्रोफेसर - 37,400-67,000 /- रुपये
 रेडिएशन सेफ्टी ऑफिसर - रेडियोथैरेपी - 10,300-34,800 /- रुपये
ड्रग इंस्पेक्टर - 10,300-34,800 /- रुपये
आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर  - 19,125 /- रुपये
एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर - 10,300-34,800 /- रुपये
 डायरेक्टर - 21,450 /- रुपये
लॉ ऑफिसर  - 10,300-34,800 /- रुपये
सीनियर प्लानिंग ड्रॉट्समैन  - 10,300-34,800 /- रुपये
सब एडिटर  - 10,300-34,800 /- रुपये
आवेदन कैसे करें
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in के जरिए 9 जुलाई 2018 तक अप्लाई कर सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News