‘आप’ के NRI खैहरा के समर्थन में, सिसौदिया को लिखा पत्र

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 09:24 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): कई दिनों से ‘रैफरैंडम 2020’ मुद्दे पर विरोधी दलों और अपनी पार्टी के नेताओं के निशाने पर आम आदमी पार्टी के नेता सुखपाल सिंह खैहरा के समर्थन में ‘आप’ के एन.आर.आई. नेता डटकर खड़े हो गए हैं। अमरीका, यूरोप और न्यूजीलैंड यूनिट्स के नेताओं ने पंजाब प्रभारी मनीष सिसौदिया को पत्र लिखकर डा. बलबीर सिंह को पंजाब सह-प्रभारी पद से हटाने की मांग की है। 

पंजाब प्रभारी व दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को लिखे पत्र में दावा किया है कि पत्र लिखने वाले न्यूयार्क के कन्वीनर बिट्टू सिंह, वर्जीनिया, मैरिलैंड व वॉशिंगटन के कन्वीनर सुक्खी पन्नू, यूरोप के कन्वीनर दविंद्र सिंह घलौटी व न्यूजीलैंड से खुशमीत कौर सिद्धू पार्टी की ताजा गतिविधियों से नाराज हैं। आप नेताओं का कहना है कि पंजाब में पार्टी के एकमात्र नेता खैहरा हैं जो लगातार शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस से टक्कर ले रहे हैं। इसके बावजूद पंजाब सह-प्रधान डा. बलबीर ने बिना जानकारी लिए खैहरा के खिलाफ बयान दे दिया। उधर, खैहरा ने मंगलवार को दिल्ली में सिसौदिया से कहा कि उन्होंने कभी भी रैफरैंडम 2020 का समर्थन नहीं बल्कि सरकारों को मंथन करने को कहा था कि विदेशों में रहने वाले सिखों को ऐसी जरूरत क्यों पड़ी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News