योग दिवस: आज पूरी दुनिया लेगी स्वस्थ्य रहने का संकल्प, हजारों लोगों के साथ PM मोदी करेंगे योगासन

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 05:49 AM (IST)

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' 21 जून को मनाया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में योग कार्यक्रम में करीब 55 हजार लोगों के साथ बैठकर आसन करेंगे। यह योग सुबह 7:00 बजे से 7:45 तक फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट (एफआरआई) के प्रांगण में किया जाएगा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मंच पर चार लोग मौजूद रहेंगे जिनमें राज्यपाल डॉक्टर के.के पॉल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, केंद्रीय आयुष मंत्री और उत्तराखंड के आयुष मंत्री हरक सिंह रावत शामिल हैं। इस दिन भारत सहित दुनिया के अलग-अलग देशों में लोग योग करते हैं। 

वहीं बीजेपी के एक पदाधिकारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, सुरेश प्रभु, उमा भारती, रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद क्रमश लखनऊ, नागपुर, चेन्नई, रुद्रप्रयाग, हाजीपुर और पटना में योग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ जैसे केंद्रीय शसस्त्र पुलिसबल की महिलाकर्मियों सहित करीब 50 हजार लोग ब्रहम कुमारी द्वारा लालकिले में आयोजित योग समारेाह में हिस्सा लेंगे। 

गौरतलब है कि पहली बार योग दिवस 2015 में मनाया गया था। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को 11 दिसम्बर 2014 को मंजूरी मिली थी। संयुक्त राष्ट्र में 177 सदस्यों ने 21 जून को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। हालांकि, कई लोग योग दिवस की तैयारी पहले से शुरू कर देते हैं। दुनियाभर में लोगों ने चौथा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाना शुरू कर दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News