इंडिया में रैप को लेकर रैपर बादशाह ने दिया बयान

6/21/2018 2:11:22 AM

जालंधरः सबके दिलो में अपने रैप से एक ख़ास जगह बना चुके फेमस रैपर बादशाह अपने नए रियलिटी शो 'दिल है हिंदुस्तानी 2' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। शो के लॉन्च पर बादशाह ने मीडिया से बातचीत में बताया की इंडिया में रैप को किस तरह से देखा जाता है। रैपर और संगीतकार बादशाह का कहना है कि भारत में कला के रूप में रैप को गंभीरता से नहीं लिया जाता। 

बादशाह ने सिंगर सुनिधि चौहान के साथ स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो के लॉन्च पर मीडिया से बातचीत की। 'चुल', 'सैटर्डे सैटर्डे' जैसे बेहतरीन गानों को अपनी आवाज दे चुके बादशाह का 'वीरे दी वेडिंग' के गाने 'तारीफें' को लेकर काफी सराहना मिली है। वह देश में रैप को कला के रूप में पहचान दिलाने के मकसद से जागरूकता फैलाने के लिए उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा, 'नृत्य और स्टैंड अप कॉमेडी के साथ रैपिंग को भारत में कला के रूप में गंभीरता से नहीं लिया जाता और यह धारणा बदलनी होगी।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari


Recommended News

Related News