राहुल गांधी को महाराष्ट्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भेजा नोटिस

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 12:55 AM (IST)

मुंबई: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को महाराष्ट्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पीड़ित नाबालिग बच्चों की पहचान उजागर करने के मामले में नोटिस भेजा है। आयोग ने राहुल गांधी और ट्विटर से जवाब मांगा है कि उनके खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम 2005 और यौन अपराध बाल संरक्षण कानून 2012 के तहत क्यों नहीं कार्रवाई करनी चाहिए।

इन दोनों कानून के तहत नाबालिग पीड़ित बच्चों की पहचान उजागर नहीं की जा सकती है। आयोग ने 10 दिन के अंदर राहुल गांधी और ट्विटर से जवाब मांगा है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के जलगांव में 10 जून को नाबालिग दलित लड़कों को कथित तौर पर गांव के कुएं में नहाने को लेकर पीटा गया था। राहुल गांधी ने ट्विटर पर इस घटना की निंदा करते हुए नाबालिग बच्चों के साथ हुई मारपीट का वीडियो शेयर किया था। जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News