अनियमितताओं की शिकायत के चलते दुग्ध संयंत्र में छापेमारी

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 12:19 AM (IST)

लुधियाना: पंजाब सतर्कता एवं स्वास्थ्य विभाग और डेरी विकास विभाग के एक संयुक्त दल ने आज यहां एक दुग्ध संयंत्र में छापेमारी की।  संयंत्र के कामकाज में अनियमितताओं की शिकायतें मिलने के बाद यह छापेमारी की गई। 

पुलिस महानिरीक्षक (सतर्कता) निरीक्षक शिव कुमार वर्मा ने छापा डालने वाले दल का नेतृत्व किया। वहां से दल ने दूध, घी और अन्य पदार्थों के नमूने एकत्रित किए। अधिकारी ने बताया कि सभी नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया है।  जांच के लिए संयंत्र के रिकॉर्ड बुक भी कब्जे में ले लिए गए हैं। कुमार ने बताया कि दूध संयंत्र की मोहाली शाखा में भी इसी तरह की छापेमारी की गयी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News