नहीं चलने दूंगा भ्रष्टाचारियों की दुकान: सिद्धू

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 10:42 PM (IST)

चंडीगढ़: स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के एक्शन के बाद जालंधर के निगम विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से नाखुश जालंधर के विधायक और सांसद मंत्री सिद्धू से मिलने चंडीगढ़ के सैक्टर-35 स्थित उनके कार्यालय में पहुंचे। हालांकि मीडिया से मुखातिब होते हुए कैबिनेट मंत्री सिद्धू ने यही कहा है कि यह बैठक विकास कार्यों के मुद्दों को लेकर थी लेकिन असल में नाराजगी दूर करने की कोशिश की जा रही थी।
 
वहीं लोकल बॉडीज मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने बयान में कहा के सारा कुछ सॉर्ट आउट हो गया है। हालांकि क्या सॉर्टआउट हुआ है यह उन्होंने नहीं बताया लेकिन इशारों इशारों में कह दिया कि अब नाराजगी दूर हो गई है। उन्होंने कहा कि जालंधर के मेयर को 15 दिन अपना घर सेट करने के लिए दिया गया है यानी कि 5 जुलाई तक उनका घर सेटल हो जाए यह उन्हें हिदायत दी गई। वहीं वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी पर बोलते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह पॉलिसी गरीबों के लिए थी जिन्हें अपना आशियाना बनाने के लिए पैसे लगाए थे लेकिन वह बर्बाद हो गए न कि अमीरों के लिए जो सरकारी जमीन हड़प्पे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News