पेरिस ग्रांड चैस टूर रैपिड शतरंज - विश्वनाथन आनंद की जोरदार शुरुआत !

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 10:57 PM (IST)

पेरिस , फ्रांस ( निकलेश जैन ) मौजूदा विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियन भारत के विश्वनाथन आनंद लेवेन में हुए ग्रांड चैस टूर रैपिड मुक़ाबले में अंतिम स्थान पर रहे थे और अब पेरिस में शुरू हुए ग्रांड चैस टूर के दूसरे पड़ाव में सब यह देखना चाहते थे की वह किस तरह वापसी करते है और आनंद नें कुछ वैसा ही कारनामा करने के संकेत पहले दिन के खेल के बाद ही दे दिये है उन्होने जोरदार प्रदर्शन करते हुए रूस के पूर्व विश्व चैम्पियन व्लादिमीर क्रामनिक पर जीत के सहारे और अजरबैजान के ममेद्यारोव से और अर्मेनिया के लेवान अरोनियन ड्रॉ खेलकर 3 मैच के बाद 2 अंक बनाते हुए अरोनियन और अमेरिकन प्रतिभा वेसली सो के साथ सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है 

। प्रतियोगिता में आनंद के अलावा अन्य खिलाड़ियों में बाकी सभी खिलाड़ी वही है सिर्फ नीदरलैंड के अनीश गिरि की जगह पूर्व विश्व चैम्पियन रूस के व्लादिमीर क्रामनिक के आने से प्रतियोगिता का रोमांच और बढ़ गया है । एक बार फिर पहले 9  रैपिड मुक़ाबले खेले जाएंगे और फिर 9 ब्लिट्ज़ देखना होगा की आनंद कैसा खेल दिखाते है । 

 

देखे अब तक हुए मैच ! चेसबेस इंडिया के सौजन्य से


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News