नीति आयोग की श्रीनगर में होने वाली बैठक टली

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 10:24 PM (IST)

नई दिल्ली : नीति आयोग की जम्मू कश्मीर सरकार और गैर-सरकारी संगठनों के साथ शुक्रवार को होने वाली बैठक को आगे के लिए टाल दिया गया है। राज्य में राज्यपाल शासन लगने के बाद यह निर्णय किया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। जम्मू कश्मीर सरकार के समाज कल्याण विभाग को इस बैठक का समन्वय करना था। अब इस बैठक को सुविधा के मुताबिक जुलाई में किसी समय आयोजित किया जाएगा।

नीति आयोग के मुख्य कार्याधिकारी अमिताभ कांत को आयोग के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करना था। बैठक में अन्य बातों के अलावा आयोग द्वारा पहचान किए गए दो जिलों बारामुला और कुपवाड़ा में विकास गतिविधियों पर विचार विमर्श होना था। जम्मू कश्मीर में बुधवार को राज्यपाल का शासन लगा दिया गया। पिछले एक दशक में यह चौथा मौका है जब राज्य में राज्यपाल शासन लगा है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थन वापस लिए जाने के बाद राज्य की महबूबा मुफ्ती सरकार गिर गई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News