सिसोदिया ने की खैहरा की खिंचाई, केजरीवाल ने मिलने से किया इनकार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 06:44 PM (IST)

नई दिल्ली/चंडीगढ़: पंजाब को लेकर सिख कट्टरपंथियों के ‘जनमतसंग्रह 2020’ को कथित समर्थन को लेकर घिरे पंजाब से आप विधायक सुखपाल सिंह खैरा को आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की नाराजगी का सामना करना पड़ा। केजरीवाल ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया।

सिसोदिया ने की खैहरा की खिंचाई     
आप नेताओं ने बताया कि पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता खैहरा आप के वरिष्ठ नेताओं से मिलने के लिए वर्तमान समय में दिल्ली में हैं। खैहरा ने बाद में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की। सिसोदिया ने खैहरा की खिंचाई की और उनसे कहा कि वह अपने कृत्य को लेकर सफाई दें। आप के एक नेता ने कहा, ‘‘ सिसोदिया ने खैहरा की खिंचाई की और उनसे कहा कि उनके जनमतसंग्रह विचार को लेकर आप का कोई लेना-देना नहीं है। सिसोदिया ने उनसे यह भी कहा कि वे पंजाब पार्टी अध्यक्ष के जरिए अपना रूख समझाएं।’’ 

कांग्रेस-भाजपा ने खैहरा की बर्खास्त की मांग
गत सप्ताह खैहरा ने कथित रूप से कहा था, ‘‘मैं ‘सिख जनमत संग्रह 2020’ का समर्थन करता हूं क्योंकि सिखों ने जिन ज्यादतियों का सामना किया है, उनके लिए उन्हें न्याय पाने का अधिकार है।’’  पंजाब में म सहित विपक्षी दल इस मुद्दे पर आप को घेरने के साथ-साथ खैहरा को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने सिख कट्टरपंथियों के अभियान का समर्थन करके ‘‘अलगाववाद का समर्थन’’ करने के लिए खैहरा की निंदा की है। आलोचनाओं के बीच खैहरा ने अमरेंद्र को जवाब देते हुए ट्वीट किया था, ‘‘मैं हैरान हूं कि आपके स्तर का एक नेता तथ्यों की जांच किए बिना मेरे खिलाफ ट््वीट कर रहा है। मैं ‘2020 का मतदाता’ नहीं हूं लेकिन मुझे सिखों के प्रति केंद्र सरकारों की लगातार भेदभाव वाली नीति की ओर ध्यान दिलाने में कोई हिचक नहीं है। चाहे वह दरबार साहिब पर हमला हो या सिखों पर अत्याचार जिससे यह ‘2020’ आया।’’
            
केजरीवाल भी हुए खैहरा से नाराज
केंद्रीय मंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कल कहा था कि अरविंद केजरीवाल नीत आप को ‘सिख जनमतसंग्रह अभियान’ का समर्थन करने के लिए खैहरा को बर्खास्त कर देना चाहिए। दिल्ली में आप नेताओं ने दावा किया कि केजरीवाल खैहरा से बहुत नाराज हैं जिन्होंने कहा है कि मीडिया ने उन्हें ‘‘गलत तरीके से उद्धृत’’ किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News