शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार लाने वाले 50 शिक्षकों को मिलेगा पुस्कार : जावड़ेकर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 06:02 PM (IST)

नई दिल्ली : शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए देश भर में 50 शिक्षकों को इस बार शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह घोषणा करते हुए बताया कि सरकारी स्कूलों के उन 50 शिक्षकों को पांच सितंबर को होने वाले शिक्षक दिवस पर पुरस्कृत किया जायेगा जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार किया हो या नए प्रयोग किये हों।  

उन्होंने बताया कि हर वर्ष में शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को पुरस्कार दिए जाते हैं लेकिन अब इसे नए ढंग से करने को हमने सोचा है। पहले इसके लिए राज्य सरकारें नाम भेजती थी लेकिन अब इसमें बदलाव किया जा रहा है। अब कोई सरकारी शिक्षक यानी केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, जिला परिषद् के स्कूलों के शिक्षक पुरस्कार के लिए खुद ही अपना नाम प्रस्तावित कर सकता है। जावड़ेकर ने कहा कि अपना नाम प्रस्तावित करने वाले शिक्षक अपने कामों के सबूत के तौर पर अपना वीडियो भी भेज सकता है। हर जिले में ऐसे तीन शिक्षकों का चयन किया जायेगा जिसने कोई नवाचार या बढिय़ा काम किया हो या नया प्रयोग किया हो। इनमें से राज्य स्तर पर शिक्षकों का चुनाव होगा और उसके बाद एक राष्ट्रीय जूरी 50 शिक्षकों का चयन करेगी जिन्हें शिक्षक दिवस पर पुरस्कृत किया जायेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News