नड्डा के गृह क्षेत्र में दम तोड़ रही स्वास्थ्य सुविधाएं, डॉक्टरों की कमी से जुझ रहे मरीज (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 02:02 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम): केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का गृह क्षेत्र बिलासपुर इन दिनों खुद बीमार चल रहा है। क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमराई हुई हैं। एक साल बीत जाने के बाद भी स्वारघाट का ट्रॉमा सेंटर आज भी बंद पड़ा है। स्वारघाट का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और घुमारवी अस्पताल चिकित्सों की कमी से जूझ रहा है। क्षेत्र में जिस तरह से स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है उसका असर आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। मरीजों को छोटे से इलाज के लिए भी बाहर जाना पड़ रहा है या निजी अस्पतालों में जाकर अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है। 


मरीजों को हो रही परेशानी को देखते हुए विरोधी दल भी उनकी आवाज़ बन कर सरकार के खिलाफ खड़े हो गए हैं। अस्पतालो में चल रही चिकित्सों की कमी को देखते हुए युवा कांग्रेस क्रमिक अनशन पर बैठी है। सरकार को जगाने के लिए कांग्रेसियों ने दीप जला कर अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होने मांगें पूरी होने तक अनशन जारी रखने की बात कही है। नड्डा के गृह जिले का यह हाल है तो इससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाकि जिलों में स्वास्थ्य सेवाएं किस तरह से दम तोड़ रही होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News