तीव्र गति से आ रही बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 12:49 PM (IST)

पठानकोट (शारदा,आदित्य): पठानकोट-गुरदासपुर रोड पर स्थित बस स्टैंड के नजदीक नरोट जैमल सिंह से आ रही निजी बस (नं.पी.बी.35क्यू 8258) अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा चढ़ी, जिसमें दर्जन के करीब बैठी सवारियों को चोटें आईं और इस हादसे में एक 2 वर्षीय बच्चे सहित एक महिला को गंभीर चोटें आई हैं जबकि अन्य मामूली रूप से  घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही डी.एस.पी. ट्रैफिक रंजीत सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जांच की।

 

घायलों को 108 एम्बुलैंस में सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां आंशिक रूप से घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि अन्य अस्पताल में उपचाराधीन हैं। घायलों की पहचान मानव पुत्र जसबीर सिंह, ममता पत्नी शाम लाल निवासी नरोट जैमल सिंह, बीना पत्नी शिवराम निवासी चंदरोड़ हिमाचल प्रदेश, सुमन बाला पत्नी सुरेन्द्र, ऊषा पत्नी मोहन लाल, कामिया पुत्री शाम लाल निवासी नरोट जैमल सिंह, जनक राज पुत्र चतरो राम निवासी चंदरोड़, अश्विनी कुमार पुत्र बख्शीश राम निवासी कोटली मुगला, रेखा पत्नी गुरमीत निवासी बब्बेहाली के रूप में हुई। 

 

दुर्घटना संबंधी जानकारी देते हुए घायल जनक राज ने बताया कि बस की स्पीड अधिक थी जिसके चलते वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा चढ़ी जबकि बस चालक ने कहा कि बस तकनीकी रूप से खराब हो गई थी जिसके चलते वह अपना संतुलन खो बैठा और डिवाइडर पर जा चढ़ी। वहीं डी.एस.पी. रणजीत सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया, दुर्घटना की जांच जारी है। सूत्रों का कहना है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि जब बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी तो एक जोरदार धमाके की आवाज आई जिसके बाद बस का अगला शीशा एकदम टूटकर बाहर निकल गया, जिसमें से एक तीन वर्षीय बच्चा उछलकर बाहर गिर पड़ा, जिससे उसकी टांग टूट गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News