ATM कार्ड बदल कर लगाया 27,000 का चूना

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 12:30 PM (IST)

हाजीपुर(जोशी): ए.टी.एम. कार्ड बदल कर लोगों के साथ धोखाधड़ी की घटनाएं क्षेत्र में आए दिन सुनने को मिल रही हैं परन्तु सरकार व पुलिस प्रशासन उक्त धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम देने वालों को काबू करने में पूरी तरह नाकाम रहा है। आज फिर हाजीपुर के एक ए.टी.एम से 1 व्यक्ति का ए.टी.एम. कार्ड बदल कर उसे 27,000 का चूना लगाए जाने का समाचार है।

 

जानकारी अनुसार गांव गेरा का हनी कुमार पुत्र हरदीप सिंह अपने भाई का ए.टी.एम. कार्ड लेकर हाजीपुर में लगे ए.टी.एम. में गया। ए.टी.एम. में उससे पहले 3 लोग मौजूद थे। हनी कुमार ने अपने कार्ड के जरिए 11,000 रुपए निकाले। उस समय वहां मौजूद लोगों ने उसका कोड नंबर नोट कर लिया और बहाना लगाकर उससे कार्ड बदली कर लिया, जिसका हनी कुमार को पता नहीं चला। जब वह घर पहुंचा तो उसे 27,000 रुपए खाते में से निकलने का मैसेज आया तो वह परेशान हो गया। उसे समझने में देर नहीं लगी कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। क्षेत्र के लोगों ने सरकार से इस ठग गिरोह को काबू करने और ए.टी.एम. में गार्ड लगाने की मांग की है, जो ठगों पर निगाह रख सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News