शिव सेना बाल ठाकरे ने फूंका महबूबा मुफ्ती का पुतला

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 11:00 AM (IST)

होशियारपुर (अश्विनी): शिव सेना बाल ठाकरे की पंजाब इकाई के उप-प्रमुख रंजीत राणा के दिशा-निर्देश पर सेना की शहरी इकाई द्वारा सिटी प्रधान जावेद खान के नेतृत्व में रोष मार्च निकाल कर घंटाघर चौक में पाकिस्तान का झंडा जलाया गया। इस अवसर पर शिव सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का पुतला भी फूंका।

अपने संबोधन में जावेद खान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा महबूबा मुफ्ती के दबाव में आकर रमजान माह के दौरान सीज फायर का फैसला किया गया था। सीज फायर के दौरान देश के कितने वीर सैनिकों व अन्य लोगों को अपनी जानों से हाथ धोना पड़ा। उन्होंने कहा कि सारी स्थिति के लिए मुख्य तौर पर महबूबा मुफ्ती ही जिम्मेदार हैं। 

सुरक्षा के किए जाएं व्यापक प्रबंध
इस अवसर पर शिव सेना बाल ठाकरे के जिला सम्पर्क प्रधान रवि कुमार, सर्बजीत साबी, लाडी ने मांग की कि 28 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यात्रा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ हुई तो इसके लिए जम्मू-कश्मीर सरकार के अलावा केंद्र की मोदी सरकार भी बराबर की जिम्मेदार होगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News