‘तंदुरुस्त पंजाब मिशन’ के तहत की पुलिस ने की वाहनों की चैकिंग

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 10:44 AM (IST)

मोगा (आजाद): पंजाब को प्रदूषण रहित बनाने के उद्देश्य से शुरू किए गए ‘तंदुरुस्त पंजाब मिशन’ के तहत मोगा पुलिस द्वारा जिले भर में वाहनों की चैकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत सभी वाहनों की अच्छी तरह से चैकिंग की गई।

जानकारी के अनुसार एडीशनल डी.आई.जी. जनरल पुलिस ट्रैफिक पंजाब, चंडीगढ़ ने पंजाब के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर अपने-अपने जिलों में ‘तंदुरुस्त पंजाब मिशन’ के तहत 19 जून को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक विशेष मुहिम चलाने का आदेश दिया था। इसके अंतर्गत आज वाहनों की चैकिंग की गई, जिसमें प्रैशर हॉर्न, हुटर बजाने वाले व साइलैंसरों के माध्यम से प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई और ट्रैफिक नियमों के तहत चालान किए गए।

इस मुहिम के तहत थाना सिटी मोगा के प्रभारी जतिंद्र सिंह के नेतृत्व में कोटकपूरा रोड पर सहायक थानेदार सुखदेव सिंह, पी.सी. गुरदेव सिंह समेत पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी कर शहर को आने-जाने वाले सभी वाहनों की जांच की गई और प्रदूषण चैक किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News