बस में आग लगने से मची अफरा-तफरी, यात्रियों ने ऐसे बचाई जान

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 09:44 PM (IST)

चम्बा: सलूणी उपमंडल के दायरे में आने वाले चौहड़ा मार्ग पर छाना मोड़ के समीप मंगलवार सवेरे एक निजी बस की सीट में अचानक आग लग गई। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। जिस समय आग लगने की घटना घटी तो उस समय उक्त बस में करीब 30 से 34 लोग सवार थे। प्रथम दृष्टि में इस घटना के घटित होने का मुख्य कारण बस की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।


जानकारी के अनुसार अथेड़- सुंडला-डल्हौजी रूट पर दौडऩे वाली निजी बस में छाणा मोड़ के पास अचानक आग लगने से बस के अंदर धुंआ भर गया, जिस वजह से बस में सवार लोगों को सांस लेने में दिक्कत पेश आई। बस चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत बस को रोक दिया। बस के रुकते ही मुसाफिरों ने बस से बाहर निकले में देरी नहीं लगाई। ऐसा माना जा रहा है कि बस की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने के चलते यह आग लगी।


एस.पी. चम्बा के अनुसार बस (एच.पी.57ए-7527) एक निजी बस जोकि हथेड़़-सुंडला से डल्हौजी के बीच चलती है, उसमें चौहड़ा मार्ग पर गोली के समीप सीट में आग लग गई। राहत की बात यह रही कि आग से कोई बड़ा नुक्सान नहीं हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News