Social Media पर बस दुर्घटना की झूठी अफवाह ने परेशानी में डाले लोग

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 09:38 PM (IST)

हमीरपुर: सोशल मीडिया में झूठे प्रचार का अत्यधिक बोलबाला होने से कभी-कभी लोग परेशान हो जाते हैं। मंगलवार को व्हाट्सएप गु्रप में एक-दूसरे के मोबाइल पर अवाहदेवी में बस दुर्घटना को धड़ल्ले से प्रचारित किया गया, जिसके बाद लोग अपने जानने वालों को फोन करके इस घटना की सूचना देने लगे लेकिन इस तरह की कोई भी घटना अवाहदेवी या उसके आसपास नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर हो रहे ऐसे दुष्प्रचार के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में बुद्धिजीवियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर झूठी घटनाओं को डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।


सूचना की सच्चाई जानने के बाद करें विश्वास
अवाहदेवी पुलिस चौकी के प्रभारी केवल सिंह का कहना है कि अवाहदेवी या इसके आसपास कोई बस दुर्घटना नहीं हुई है। एस.पी. हमीरपुर रमन कुमार मीणा का कहना है कि सोशल मीडिया की बातों पर लोग ज्यादा ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर आने वाली किसी भी सूचना की पहले लोग सच्चाई जानें, उसके बाद ही उस पर विश्वास करें। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर झूठी अफवाहें फैलाने वालों पर पुलिस नजर रखे हुए है तथा ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News