अंडर-14 खेलों में जुड़ीं ये 2 गेम्स, दम के साथ दिमाग से भी लेना होगा काम

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 08:59 PM (IST)

हमीरपुर: सरकारी स्कूलों की अंडर-14 खेलों में इस बार अन्य खेलों के साथ-साथ नई खेलें शतरंज व जूडो भी जुड़ गई हैं। जूडो खेल जिला स्तर व शतरंज खंड स्तर पर आयोजित की जाएगी, जिसके बाद राज्य स्तरीय मुकाबले होंगे, साथ ही शिक्षा विभाग ने लड़कों व लड़कियों की राज्य स्तरीय खेलों का शैड्यूल भी जारी कर दिया है। इस बार लड़कियों की राज्य स्तरीय खेलें जिला मंडी के सीनियर सैकेंडरी स्कूल करसोग में 4 से 7 सितम्बर तक और लड़कों की राज्य स्तरीय खेलें (मेजर गेम्स) जिला किन्नौर के सीनियर सैकेंडरी स्कूल कल्पा में 18 से 21 सितम्बर तक करवाई जाएंगी।


ऊना में होंगी लड़कों की राज्य स्तरीय माइनर गेम्स
लड़कों की राज्य स्तरीय माइनर गेम्स इस बार 14 से 17 अक्तूबर तक जिला ऊना के सीनियर सैकेंडरी स्कूल बसदेहड़ा में, लड़के व लड़कियों की राज्य स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता 30 अक्तूबर से 3 नवम्बर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में तथा लड़के व लड़कियों की राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता जिला मंडी के सीनियर सैकेंडरी स्कूल गोहर में 13 से 14 नवम्बर तक करवाई जाएगी। यह जानकारी उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा हमीरपुर देशराज भरवाल ने दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News