मशहूर कॉमेडियन वेणुमाधव का निधन

6/19/2018 7:40:29 PM

मुंबईः प्रसिद्ध हास्य कलाकार नरेला वेणुमाधव का तेलंगाना के हनुमकोंडा में मंगलवार को निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। वर्ष 1932 में वरांगल में जन्मे श्री वेणुमाधव ने 16 वर्ष की उम्र में हास्य कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी और देश और विदेशों में काफी प्रसिद्ध हुए थे। उन्होंने तेलुगू, ङ्क्षहदी, उर्दू तथा तमिल भाषा के फिल्मों एवं नाटकों में काम किया है।  

हास्य कला के क्षेत्र में खास योदगान देने के लिए उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा गया था। उन्हें 1972 से 1978 तक आंध्र प्रदेश विधान परिषद सदस्य के तौर पर नाम निर्देशित किया गया था। पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन, वी वी गिरि, ज्ञानी जैन सिंह, फखरुद्दीन अली अहमद,नीलम संजीव रेड्डी तथा पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव सहित कई जानी -मानी हस्तियों ने श्री वेणुमाधव के कार्यक्रमों का आनंद उठाया था। आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना के राज्यपाल ने पद्मश्री से सम्मानित विश्व प्रसिद्ध हास्य कलाकार डॉ. नरेला वेणुमाधव के अचानक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari


Recommended News

Related News