राज्यपाल बोलीं- ‘पीएम मोदी ने शादी नहीं की, फिर भी महिलाओं की पीड़ा का पता है’

6/19/2018 7:05:33 PM

भोपाल : मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अविवाहित हैं, बावजूद इसके मोदी जी को पता है कि डिलीवरी के समय और बाद में महिलाओं व बच्चों को क्या-क्या परेशानियां होती हैं। आनंदी बेन हरदा जिले के टिमरनी में आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों और महिलाओं को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन महिलाओं से कहा कि ‘पूरी दुनिया जानती है, आपके बच्चे के लिए, आपके लिए उन्होंने विवाह नहीं किया, यह तो पता है न आपको। नरेंद्र भाई ने शादी नहीं की है, लेकिन उनको यह पता है कि डिलीवरी के वक्त और बाद में महिलाओं व बच्चों को क्या परेशानियां होती हैं।

वहीं, राज्यपाल के इस बयान के बाद सवाल उठने शुरू हो गए हैं, क्योंकि लोकसभा चुनाव के दौरान नरेन्द्र मोदी ने चुनाव आयोग को सौंपे नामांकन पत्र में खुद को विवाहित बताया है और अपनी पत्नी का नाम जसोदाबेन बताया। हरदा प्रवास के दौरान आनंदीबेन ने अस्पताल और आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आप लोगों के कई योजनाएं शुरू की हैं। वे आप लोगों के लिए काम कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News