पेयजल से परेशान महिलाओं ने जताया रोष, XEN कार्यालय के बाहर दिया धरना

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 06:38 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज): भिवानी शहर में कई दिनों से नहरों में पानी आने के बाद भी पेयजल की समस्या का समाधान नहीं हो रहा, जिससे परेशान कई काॅलोनियों की महिलाओं ने एक्सईएन कार्यालय के बाहर धरना देकर मटके फोङ कर रोष जताया। लेकिन कार्यालय में अधिकारियों के ना पहुंचने पर वापस घर लोट गई। 
PunjabKesari
जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ कर मटका फोङ प्रदर्शन करती ये महिलाओं देव नगर, बैंक कॉलोनी व शांति नगर की हैं। जो पेयजल की समस्या को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग में पहुंची थी। महिलाओं व उनके साथ आए कॉलोनिवासियों का कहना है कि उनके घरों में पिछले दो महिनों से पेयजल समस्या बनी हुई है। कभी सप्लाई अाती है तो गंदा पानी अाता है, जिससे घर के बच्चे बिमार चल रहे है। उनका कहमना है कि कतई बार इस बात की शिकायत दे चुके हैं लेकिन कोई भी उनकी शिकायत सुनने को तैयार नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static