Ducati ने भारत में उतारी अपनी पावरफुल एडवेंचर बाइक

6/20/2018 10:54:24 AM

जालंधर- इतावली दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी डुकाटी ने भारत में अपनी पावरफुल मल्टीस्ट्रेडा 1260 एडवेंचर बाइक को लांच कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस बाइक को दो वेरिएंट्स में लांच किया है जिनके नाम मल्टीस्ट्रेडा 1260 और मल्टीस्ट्रेडा 1260 S शामिल है। इस नई बाइक की खासियत इसमें दिया गया 1,262 cc एल-ट्विन DVT टेस्टास्ट्रेटा इंजन है। इसके साथ ही बाइक में कई नए फीचर्स को शामिल किया है जो इसे और भी खास बना रही है। माना जा रहा है कि डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा 1260 का भारत में मुकाबला ट्रायंफ टाइंगर 1200 से होगा।

 

PunjabKesari

 

कीमत 

डुकाटी ने भारत में मल्टीस्ट्रेडा 1260 वाले वेरिएंट की (एक्स शोरूम) कीमत 15.99 लाख रुपए और इसके 1260 S वेरिएंट की (एक्स शोरूम) कीमत 18.06 लाख रुपए रखी है।

 

PunjabKesari

 

1262cc का इंजन

डुकाटी ने अपनी इस बाइक में 1,262cc टेस्टास्ट्रेटा DVT इंजन दिया गया है, जो 158 bhp की पावर और 129.5 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। यानी कंपनी ने अपनी बाइक को काफी दमदार बनाया है।

 

PunjabKesari

 

सस्पेंशन

मल्टीस्ट्रेडा 1260 में 48mm शॉच्स फॉर्क दिया जाएगा जो डुकाटी शाइहुक स्पेंशन सिस्टम से इलेक्ट्रॉनिक मैनेज्ड है। वहीं बाइक के रियर में शॉच्स शॉक दिए गए हैं, जो इलेक्ट्रॉनिकली मैनेज होंगे। इसके अलावा बाइक में सेमी-एक्टिव इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन दिया गया है जो राइडिंग मोड्स और ऑन-बोर्ड कंप्यूटर कस्टमाइज्ड पर काम करेगा। इससे राइडट को सफर के दौरान बेहतरीन अनुभव मिलेगा।

 

PunjabKesari

 

अाधुनिक इंस्ट्रूमेंटेशन कंसोल

कंपनी ने बाइक में फुल कलर TFT इंस्ट्रूमेंटेशन कंसोल दिया गया है,जो डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें विभिन्न सेटिंग के साथ कई तरह के राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जो इसे और भी शानदार बना रहे हैं।

 

PunjabKesari

 

ब्रेकिंग सिस्टम

डुकाटी Multistrada 1260 बाइक्स को कंपनी ने ब्रेम्बो ब्रेक्स और कॉर्नरिंग एबीएस से लैस किया गया है। वहीं इसके एस वर्जन में Evo M50 4-Piston कैलिपर्स दिए गए हैं।

 

PunjabKesari

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static