कैंसर के 7 संदिग्ध मरीज आए सामने

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 04:30 PM (IST)

संगत मंडी(मनजीत): गांव नरूआना में संत बाबा रतन दास स्पोर्ट्स में युवक भलाई क्लब के वालंटीयरों के सहयोग से गुरुद्वारा संयोगसर साहिब में ग्लोबल कैंसर कौंसलर इंडियां (उरेकल) द्वारा मुफ्त मैडीकल जांच कैंप लगवाए गए।

कैंप में गायनी, सर्जरी और मैडीकल के माहिर डाक्टरों की विभिन्न टीमों द्वारा 180 मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 60 मरीजों के खून के टैस्ट किए गए। प्रोजैक्ट अधिकारी अनूप सिंह ने कहा कि उक्त कैंप दौरान कैंसर के 7 संदिग्ध मरीज पाए गए, जिनमें 4 मरीजों को टैस्ट के लिए चुना है। यह सारे टैस्ट संस्था द्वारा मुफ्त करवाए जाएंगे। कैंप दौरान संस्था ने 7 मरीजों को चुना है।

जिलों के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है और अब संस्था द्वारा उनको भी घर-घर जाकर मुफ्त जांच करने के उपरांत दवाइयां दी जाएंगी। कैंप दौरान संस्था द्वारा कैंसर रोग की लक्षणों और इसकी रोकथाम के बारे में मुफ्त पर्चे भर कर लोगों को जागरूक किया गया। क्लब प्रधान गुरप्रीत ढिल्लों वाधिया सेवा देने के लिए समूची कैंप की टीम को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News