चुनाव आयोग ने 2019 लोकसभा चुनाव से पूर्व कैराना में मतदान केन्द्र बढ़ाने का  दिया प्रस्ताव

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 04:11 PM (IST)

मुजफ्फरनगरः चुनाव आयोग ने 2019 के आम चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा क्षेत्र में 143 अतिरिक्त मतदान केन्द्र बनाने का प्रस्ताव दिया है।  

शामली के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट केबी सिंह ने बताया कि कैराना विधानसभा क्षेत्र में 35, शामली विधानसभा क्षेत्र में 83 और थाना भवन विधानसभा क्षेत्र में 25 नए मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे।  

इससे कैराना विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या 312 से बढ़ कर 347 हो जाएगी। शामली विधानसभा क्षेत्र में यह संख्या 299 से बढ़ कर 382 जबकि थाना भवन विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 330 से बढ़ कर 355 हो जाएगी।      

सिंह ने बताया कि राजनीतिक दल 24 जून तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। शामली, कैराना और थाना भवन सहित गंगोह और नैकुर विधानसभा क्षेत्र कैराना लोकसभा सीट के पांच विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है। कैराना उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा सीट में से एक है।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static