घर से भागा 100 वर्षीय कछुआ, मिला इस हाल में

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 03:11 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः  एक पालतू कछुआ मालिक के घर से भाग गया लेकिन लापता होने के एक हफ्ते बाद अपने घर से मुश्किल 1.5 किलोमीटर दूर ही जा पाया। 100 वर्षीय कछुआ फ्रेड एक हफ्ते पहले ब्रिटेन के ब्लैकफील्ड में अपने घर से भाग गया था। ब्रिटेन की एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट में बताया गया कि, कछुए के लापता हो जाने से उसका मालिक 86 वर्षीय टेरी फेल्प्स चिंतित थे कि उनके प्रिय पालतू जानवर को किसी ने चोरी कर लिया होगा जिसके बाद कछुए की गुमशुदगी का समाचार एक स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित भी किया गया था। मगर सात दिन बाद एक हाइवे पर उसी कछुए के करीब-करीब ऊपर से एक मोटरबाइक चालक भाग गया।

आदमी ने अंग्रेजी वेबसाइट को बताया कि, "वह हाइवे के बिल्कुल बीच में था और मैं लगभग उसके ऊपर से गुजरा।" "जब मैं घर आया तो किसी ने मुझे बताया कि उन्होंने एक कछुए के लापता होने से संबंधित लेख देखा। यह सुनिश्चित करने के बाद कि वह पाया गया कछुआ वास्तव में फ्रेड था, मोटरबाइक चालक ने पालतू जानवरों को अपने असली मालिकों को वापस कर दिया। फ्रेड के मालिक का कहना है कि, "अपने पालतू जानवर के लापता हो जाने से वह काफी चिंतित थे और रातों को सो भी नहीं पा रहे थे। मदक उसके घर आने के बाद मैं एक बेंच पर बैठा उसको देखता हुआ ही सो गया।" पिछले साल इसी तरह की एक घटना में, जापान में एक चिड़ियाघर से एक मादा कछुआ भाग निकली, जो कि केवल 140 मीटर दूर ही जा पाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News