7वीं बार पंचायती जमीन की बोली हुई रद्द, खेत मजदूरों ने किया रोष प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 12:00 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा): गांव भुट्टीवाला में गत दिवस पंचायती जमीन की बोली 7वीं बार रखी गई थी परंतु यह बोली इस बार भी कामयाब नहीं हो पाई व रद्द कर दी गई। इस मौके पंजाब खेत मजदूर यूनियन के नेताओं बाज सिंह भुट्टीवाला की अध्यक्षता में रोष प्रदर्शन व नारेबाजी की गई। नेताओं ने कहा कि बार-बार बोली रद्द कर मजदूरों को परेशान किया जा रहा है।

मजदूर मांग कर रहे थे कि बेघर लोगों को 5-5 मरले के प्लाट पंचायती जमीन से दिए जाएं। नेताओं ने कहा कि अगर अब 25 जून को होने वाली पंचायती जमीन की बोली मौके गरीबों के लिए प्लांटों के प्रस्ताव न डाले गए व सस्ते भाव जमीन की बोली मुकम्मल न की गई तो संगठन संघर्ष तेज करेगी। इस मौके खेत मजदूर पुरुष व महिलाएं उपस्थित थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News