फरीदाबाद में छंटने लगा हवा प्रदूषण, लोगों ने ली राहत सांस

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 11:50 AM (IST)

फरीदाबाद: हरियाणा में हुई बारिश से जहां कुछ जिलों में हवा प्रदूषण में कोई कमी नहीं आई वहीं फरीदाबाद की जनता को इससे जरूर राहत मिल रही है। पिछले दिनों हुई बारिश से जमीन से लेकर आसमान तक जमी धूल काफी हद तक साफ हो गई जिससे जहरीली हवा से जूझ रहे लोगों को राहत मिली है। साथ ही लोगों को तपिश अौर धूल के गुब्बार से छुटकारा मिला है। आज सुबह फरीदाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 160 दर्ज किया गया है। हालांकि ये पहले के मुकाबले इतना खतरनाक नहीं है लेकिन लोगों को अभी भी अलर्ट रहना पड़ेगा। जिले में दो दिन पहले AQI 307 दर्ज किया गया था जोकि बहुत खतरनाक था। 

फरीदाबाद का हवा प्रदूषण भले ही कम हो गया है लेकिन लोगों को अभी कुछ हिदायतों पर अमल करते रहना चाहिए। आंख, कान, नाक से जुड़ी बीमारी से ग्रसित मरीजों को सतर्क रहना चाहिए। साथ ही संक्रमण से बचने के लिए मुंह पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर जाना चाहिए। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि हरियाणा में 25 जून तक मानसून आ जाएगा। पहाड़ी क्षेत्रों में पड़ रही बारिश का असर हरियाणा में पड़ रहा है। जिससे आने वाले दिनों में शायद हरियाणा के लोगों को इस जहरीली हवा से छुटकारा मिल सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static