भारत-पाक सीमा की जीरो लाइन के पास आज लगेगा वार्षिक मेला

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 11:10 AM (IST)

फाजिल्का(लीलाधर): भारत-पाक के आपसी रिश्तों को मजबूत करने का काम फाजिल्का के अंतिम छोर पर स्थित एक मजार कर रही है। यह मजार भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सरहद की जीरो लाइन पर स्थित है, जहां मंगलवार को मेला लगाया जाएगा, जिसमें भारतीय श्रद्धालुओं के अतिरिक्त पाक श्रद्धालु भी अपनी सीमा में खड़े होकर पीर बाबा की मजार पर माथा टेककर मन्नतें मांगेंगे। उल्लेखनीय है कि यह मेला दोनों देशों के लोगों को निकट लाता है। 

भारत-पाक की पुरानी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक यह मेला दोनों देशों में शांति का संदेश देता है। भारत-पाक सीमा की जीरो लाइन पर भारत-पाक विभाजन से पहले बनी बाबा मोहम्मद अलीशाह की इस मजार पर आयोजित धार्मिक मेले में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी बाबा की मजार पर चादर चढ़ाकर मेले की शुरूआत करेंगे।

सीमा सुरक्षा बल की 169वीं बटालियन की निगरानी में आयोजित इस मेले में पंजाब के लोक कलाकारों द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। मजार के मुख्य सेवादार केसर सिंह ने बताया कि 1965 में जब भारत-पाक के बीच युद्ध हुआ तो युद्ध के बाद अन्य गांवों से अपनी भूमि छोड़कर आए ग्रामीणों ने गांव गुलाबा भैणी बसा लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News