गुरुग्राम की जहरीली हवा में नहीं आ रही कमी, एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा 305

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 11:05 AM (IST)

गुरुग्राम: गुरुग्राम में बीते दिनों हुई बूंदाबांदी से धूल भरी जहरीली हवाअों से वहां के लोगों को कोई राहत नहीं मिली है। वहां की जहरीली हवा कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है। हालांकि पिछले दिन जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स 236 दर्ज किया गया था  जो गुरुग्रामवासियों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं था। वहीं आज सुबह गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़कर 305 हो गया है जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। 

हवा में जहरीला प्रदूषण होने से लोगों को सांस लेने में मुश्किल होती है। जिसके चलते लोगों को ज्यादा समय तक बाहर न रहने की हिदायत दी गई है आंख, कान, नाक से जुड़ी बीमारी से ग्रसित मरीजों को सतर्क रहना चाहिए। साथ ही संक्रमण से बचने के लिए मुंह पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर जाना चाहिए। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि हरियाणा में 25 जून तक मानसून आ जाएगा। पहाड़ी क्षेत्रों में पड़ रही बारिश का असर हरियाणा में पड़ रहा है। जिससे आने वाले दिनों में शायद गुरुग्राम के लोगों को इस जहरीली हवा से छुटकारा मिल सकता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static