एसिड अटैक पीड़िताओं को 8000 रूपए की मासिक सहायता देगी मनोहर सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 11:08 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं को 8000 रुपए की मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करने की एक योजना को स्वीकृति प्रदान की है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं एवं लड़कियों द्वारा ठीक होने के उपरांत उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन करने पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा उन्हें उचित मूल्य की दुकानों के आबंटन में वरीयता दी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि एसिड अटैक से पीड़ित उन महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी जो निशक्तजन (समान अवसर, पूर्ण भागीदारी के अधिकारों कासंरक्षण) अधिनियम, 1995 की धारा 2 के तहत निशक्तता की परिभाषा के तहत आएंगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static