हनी ट्रैप में फंसा कर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 08:20 AM (IST)

बरनाला(ब्यूरो): थाना भदौड़ पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसा कर ब्लैकमेल  करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते इसके 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। थाना भदौड़ के सब-इंस्पैक्टर परगट सिंह ने पत्रकार वार्ता दौरान कहा कि प्रवीण कुमार पुत्र राम सरूप वासी धनौला ने बयान दिए कि करीब एक महीना पहले उसको एक अज्ञात महिला का फोन आया कि वह उसको मिलना चाहती है परंतु उसने उससे कहा कि वह आपको नहीं जानता तो उसने कहा कि मैं आपको जानती हूं व उसके कहने पर वह उसको मिलने के लिए शैहणा पहुंच गया परंतु उसने शैहणा की बजाय तपा रोड आने को कहा। वह वहां चला गया तो उक्त महिला मुझे एक घर में ले गई। कुछ देर बाद ही 4 अज्ञात व्यक्ति उसके घर पहुंच गए व मुझ से मारपीट करनी शुरू कर दी व जबरदस्ती मेरे कपड़े फाड़कर मोबाइल फोन से मेरी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

जेब से निकाले 15 हजार रुपए
उक्त गिरोह ने मुझसे एक लाख रुपए की मांग की व मुझे धमकी दी यदि रुपए नहीं दिए तो तेरी वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दी जाएगी। उसके बाद मेरी जेब से 15 हजार रुपए निकाल लिए व मेरा मोटरसाइकिल भी उन्होंने रख लिया। जब मैंने इस घटना संबंधी अपने दोस्त भीम सिंह से बात की तो जांच करने पर पता लगा कि उक्त गिरोह ने हरविन्द्र सिंह वासी जंगीआना से भी इस तरह की घटना की थी व उसक ा मोबाइल व एक चैक ले लिया था व उसको भी धमकी देकर मोटी राशि की मांग की थी।

उक्त गिरोह ने आम लोगों को झांसे में फंसाकर पिछले काफी लंबे समय से ऐसी हरकतें कर मोटी राशि वसूली है। उन्होंने कहा कि इस गिरोह में शामिल एक महिला व 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है व हरविन्द्र सिंह वासी जंगीआना से वसूले पैसे व उससे छीना गया मोबाइल बरामद किया है। इस मौके पर ए.एस.आई. बलविन्द्र सिंह, एस.एस.आई. हरबंस सिंह, मुंशी रणजीत सिंह, सहायक मुंशी हरदीप सिंह, दलजीत सिंह, सुखराज सिंह, रमनदीप कौर, काकू राम आदि मौजूद थे।

जांचकर्ता ए.एस.आई. हरबंस सिंह ने प्रवीण कुमार वासी धनौला के बयानों के आधार पर मुकद्दमा नंबर 62 तिथि 16 जून, 2018  को मनजीत कौर पत्नी मंदिर सिंह वासी भदौड़, बारा सिंह पुत्र नाहर सिंह वासी रूड़ेके कलां, सुरेन्द्र सिंह पुत्र जाबर सिंह वासी बरनाला, हरप्रीत सिंह व आजाद मोहम्मद पुत्र काले खां वासी जंगीआना व एक अज्ञात महिला के खिलाफ थाना भदौड़ में मामला दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News